लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९: शुरूआती रुझान में NDA आगे

2019-05-23 124

लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ (इलेक्शन रिजल्ट): लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए रुझान आने शुरू हो चुके हैं. आज देश की जनता के सामने ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल के लिए किसकी सरकार बनेगी? लोकसभा चुनाव के परिणामों से जुड़ी ताजा खबरें, तेज और सबसे सटीक अपडेट पाने के लिए आप News18 के साथ जुड़े रहें. फिलहाल शुरूआती रुझान के अनुसार बीजेपी दौड़ में आगे नज़र आ रही है.