लोकसभा चुनावों को लेकर रविवार को आए एग्जिट पोल के आकलन के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. एनडीए को लगभग हर एग्जिट पोल के नतीजों में मिल रही बढ़त को देखते हुए अब कांग्रेस ने पलटवार शुरू कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे यदि सही रहते हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि ईवीएम में धांधली की गई है. सभी एग्जिट पोल लगभग एक ही नतीजे दे रहे हैं ऐसे में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.