लोकसभा के चुनाव परिणाम आने शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. ये कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए भगवान को खुश करने में लगे हैं. ये मंदिरों में विशेष अनुष्ठान करा रहे हैं. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के नेता खरगोन के सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में अनुष्ठान करा रहे हैं. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की कामना के साथ इंदौर में बुधवार को कांग्रेसियों ने कालभैरव मंदिर में यज्ञ किया.