गोरखपुर के इस कैफे में भाजपा वोटर्स के लिए फ्री तंदूरी चाय, देखें VIDEO

2019-05-22 188

इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी को वोट देने वालों को गोरखपुर शहर के एक तंदूरी टी कैफे के मालिक ने फ्री में तंदूरी चाय पिलाना शुरू किया है. केवल ऊंगली पर वोट का निशान देखकर यहां आने वालों को फ्री चाय पिलाई जा रही है. साथ ही उनके मनोरंजन के लिए गीत-संगीत का इंतजाम भी किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टी स्टॉल में बकायदा नरेन्द्र मोदी का एक कटआउट भी लगाया गया है जिसपर लोग तिलक लगा रहे हैं और अभी से ही एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं. यहा आने वालों का कहना है की एग्जिट पोल में लगातार देखा रहे हैं की बीजेपी को लोक सभा चुनाव में काफी अधिक सीट मिल रही है. तंदूरी कैफे के मालिक मुकुंद शुक्ला का कहना है कि चुनाव में वोटिंग करने वालों को दो दिन मुफ्त में चाय पिलाई गई थी, इसके साथ ही आगामी 23 और 24 तारीख को मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर ग्राहकों को मुफ्त में चाय पिलाएंगे.

Videos similaires