धीमी हुई मुंबई लोकल की रफ्तार, गोरेगांव-जोगेश्वरी स्टेशन के बीच सिग्नल हुआ फेल

2019-05-22 275

महाराष्ट्र के मुम्बई से एक बड़ी खबर सामने आई है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेन के परिचालन में देरी हुई है. सूत्रों मानें तो गोरेगांव- जोगेश्वरी स्टेशन के बीच सिग्नल फेल हुआ. इसकी वजह से काफी देर से लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. लोगों को अपने-अपने ऑफिस पहुंचने के लिए अन्य साधनों का इस्‍तेमाल करना पड़ा. तकरीबन 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन थम रहा. पश्चिम रेलवे ने बताया कि सुबह तकरीबन 7:05 बजे सिग्‍नल फेल हुआ था, जिसे 7:50 तक ठीक कर लिया गया.

Videos similaires