जोधपुर. शहर के लूणी थाना इलाके की सरेचा सरहद पर सोमवार देर रात शिकार करने के संदेह की सूचना पर हड़कंप मच गया। धोलिया नाडा पर एक कांस्टेबल और उसके साथी के साथ शिकार के संदेह पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती की। उन्हें बाइक से खींच कर नीचे उतारा, फिर उसके पास से बंदूक छीनी गई।