जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के बाहर खड़ी एक शातिर चोर मोटरसाइकिल को चंद सेकेंड में ही चुरा कर ले गया. चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में आप देख सकते हैं किस तरह से यह शातिर चोर मोटरसाइकिल के पास आकर खड़ा होता है और जैसे ही कुछ महिलाएं और अन्य लोग वहां पर आते हैं तो वह मोबाइल पर बात करने का नाटक करता है. जैसे ही मोटरसाइकिल के पास का एरिया खाली हो जाता है वह तुरंत मोटरसाइकिल को मोड़कर एक ही झटके में स्टार्ट करके ले जाता है. मोटरसाइकिल के मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.