इंदौर में भी लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी संसदीय सीट होने के कारण इंदौर के 16 लाख 28 हजार से ज्यादा वोटों की गणना नेहरू स्टेडियम में होनी है. फिलहाल 23 मई को इस लोकसभा सीट के परिणाम आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मतगणना के लिए स्टेडियम में विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कक्ष में 14 - 14 टेबल लगाई गई हैं. इंदौर में 20 प्रत्याशी और एक नोटा है. मतगणना कर्मचारी को एक कंट्रोल यूनिट में 21 बार बटन दबाना होंगे और हर बटन के बाद प्रत्याशी को मिले वोटों की संख्या सामने आएगी, जिसे नोट करना होगा.