जनता का जो भी जनादेश आएगा वह स्वीकार्य होगा- अशोक गहलोत-Ashok Gehlot says Whatever the mandate of the public will be acceptable in jaipur

2019-05-22 126

जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट मान चुका है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है और ईवीएम को लेकर शक भी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पहले अमेरिका, इंग्लैंड में भी ईवीएम से चुनाव हुए थे, लेकिन वहां भी ईवीएम में हटा दी गई. साथ ही कहा कि जनता का जो भी जनादेश आएगा वह स्वीकार्य होगा और हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करेंगे. वहीं बीजेपी और पीएम ने मुद्दों पर आधारित राजनीति नहीं की, लेकिन राहुल गांधी ने मुद्दों पर आधारित राजनीति की है.

Free Traffic Exchange

Videos similaires