चुनाव आयोग का दावा, मतदान में इस्तेमाल हुईं EVM स्ट्रांग रूम में पूरी तरह सुरक्षित

2019-05-22 90

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अब एक ही दिन शेष है. 23 मई की सुबह से ही वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा और कुछ ही घंटों साफ हो जाएगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल से बीजेपी के खेमे में जहां खुशी का माहौल है तो वहीं विपक्ष एक बार फिर लामबंद होता दिखाई दे रहा है. ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर मंगलवार को 19 विपक्षी दलों ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक की. इन सबके बची कई जगहों से खबर आ रही है कि ईवीएम को मतगणना स्थल तक पहुंचाने में गड़बड़ी और उनका दुरुपयोग किया गया है. इन खबरों को देखते हुए चुनाव आयोग ने साफ किया है कि ईवीएम को लेकर जो भी बातें की जा रही हैं वह तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. चुनाव आयोग ने कहा मतदान में प्रयोग की गई EVM-VVPAT मशीनें स्ट्रांग रूम में पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Videos similaires