दौसा में मतगणना की तैयारी हुई पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी ये जानकारी

2019-05-22 307

दौसा लोकसभा सीट की मतगणना 23 मई को पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज दौसा में होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि मतगणना के लिए कुल 114 टेबल लगाई गई है. उन्होंने बताया कि बांदीकुई, महवा, बस्सी, चाकसू, थानागाजी के लिए 12-12 टेबल व सिकराय, दौसा, लालसोट के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं. वहीं डाक मतपत्रों के लिए 4 टेबल व ईटीपीबीएस मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बांदीकुइल, महुआ, सिकराय, चाकसू, थानागाजी में 20 चरणों में काउंटिंग होगी. वही बस्सी में 21 चरण, लालसोट में 19 चरण और दौसा में 17 चरणों में काउंटिंग होगी. कल सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी और उसके आधे घंटे बाद यानी 8.30 बजे ईवीएम से गणना शुरू होगी. मतगणना के अंतिम चरण से पहले डाक मतपत्रों की गणना पूरी करनी होगी यदि अंतिम चरण से पहले डाक मतपत्रों की गणना पूरी नहीं हुई तो ईवीएम की गणना को रोका जाएगा.

(रिपोर्ट- आशीष)

Videos similaires