दौसा के लवाण कस्बे में गोपाल जी का नवनिर्मित मंदिर तैयार किया गया है. इस मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बीती रात मंदिर में रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने बेहतरीन मंचन पेश किया. वहीं इस रासलीला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे. बता दें 26 मई को नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बता दें कि मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.