EVM-VVPAT मामला: विपक्षी दलों की बैठक में दिखा कन्फ्यूज़न, शिकायत लेकर पहुंचे चुनाव आयोग

2019-05-21 668

23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे आने वाले हैं. इससे पहले ही विपक्षी दल अपनी साझा रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी को लेकर मंगलवार को 19 विपक्षी दलों ने दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक की. आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में चुनाव आयोग से ईवीएम के मुद्दे पर शिकायत करने का फैसला लिया गया. इसी संबंध में सभी दल मार्च करते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर निर्वाचन सदन का रुख करने वाले थे, लेकिन इसके बाद ख़बर मिली कि सुरक्षा कारणों से मार्च रद्द कर दिया गया है.