पुलिसकर्मी ने सिपाही और उसके दादा पर बरसाई लाठी, लड़ाई का वीडियो वायरल

2019-05-21 1

dial 100 policeman beats constable in sultanpur

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर में पुलिसकर्मी का अपने ही विभाग के सिपाही व उसके दादा को जमकर पीट दिया। सिपाही द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, घटना में बुज़ुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने अभी मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, मझुई गांव निवासी बासदेव यादव (80) अपने पौत्र संजय यादव की बाइक पर बैठकर लम्भुआ बाजार आए थे। बुज़ुर्ग की मानें तो सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से जाम लगा था। तभी चांदा थाने में तैनात डायल 100 बाइक के दो सिपाही बाइक की सर्विस कराकर सुल्तानपुर से अपने थाने वापस लौट रहे थे। आरोप है कि जाम को देखकर वो दोनों संजय से उलझ गए और देखते ही देखते एक सिपाही ने संजय व उसके बाबा पर लाठी बरसा दी। इससे गुस्साए संजय उक्त सिपाही से उलझ गया और दोनों में हाथापाई हुई।

Videos similaires