रतनगढ़ आ रही युवती से बस में हुई छेड़छाड़, VIDEO में देखें लोगों ने किया क्या हाल

2019-05-21 12,371

सूरत से पीहर रतनगढ़ आ रही एक युवती के साथ प्राइवेट बस के चालक व परिचालक ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. युवती ने रतनगढ़ के वार्ड 25 में रहने वाले पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दे दी. जिसके बाद लोगों मेगा हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. उस बस के रतनगढ़ पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने बस से शीशे तोड़ दिए. वह बस सूरत से सरदारशहर के बीच चलती है. रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से बातचीत की.

Videos similaires