Jodhpur : बोरवले में जिंदगी की जंग हार गई 4 साल की बेटी सीमा, 13 घंटे बाद निकाला शव

2019-05-21 2

jodhpur/4-year-old-girl-died-in-borewell-in-melana-village

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के मैलाना गांव में बोरवेल में गिरी 4 साल की बेटी सीमा जिंदगी की जंग हार गई। 13 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव बोरवले से बाहर निकाल लिया गया है। रात 10 बजे तक बोरवेल में बच्ची के रोने की आवाजें आ रही थी, मगर सुबह बाहर निकाला तो वह ​जिंदा नहीं थी। मासूम बेटी का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

( Girl In borewell Rajastyhan ) मामले के अनुसार जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना इलाके के गांव मैलाना में सोमवार शाम को खेत में बोरवेल से बाहर निकाले गए पम्पसेट की केबल ठीक की जा रही थी। इसी दौरान वहां बच्चे भी खेल रहे थे। उनके साथ चार साल की सीमा भी थी। वह खेलते खेलते बोरवेल के पास चली गई और उसमें गिर गई। परिजन उसे गिरता देख बचाने के लिए तुरंत दौड़े, लेकिन तब तक वह काफी नीचे जा चुकी थी। पूरा गांव बेटी को बचाने के प्रयास में जुट गई। इस बीच सूचना पाकर खेड़ापा थानाधिकारी केसाराम बांता मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। देर शाम प्रशासनिक अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

Videos similaires