ममता के राज्य में बीजेपी की संभावनाओं का SWOT एनालिसिस

2019-05-20 2,403

कहा जा रहा है कि मोदी की दिल्ली में सरकार बनाने का रास्ता पश्चिम बंगाल से होकर जाएगा। भाजपा को आशा है कि पिछले लोकसभा में हिन्दी बेल्ट से जीती गईं सीटों में इस बार होने वाली कमी को पश्चिम बंगाल से कुछ हद तक कंपनसेट कर लिया जाएगा। एलायंस पार्टनर की मदद से मोदी सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। पिछली बार भाजपा ने मोदी लहर की बदौलत हिन्दी बेल्ट यूपी (72/80), मप्र (27/29), राजस्थान (25/25), गुजरात (26/26), छत्तीसगढ़ (10/11) में अधिकतम सीटें जीत ली थीं. आइए, SWOT analysis के जरिए टटोलते हैं पश्चिम बंगाल में भाजपा की संभावनाएं...