शराब का ठेका बंद नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

2019-05-20 145

डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के ठाकरडा गांव में ग्रामीणों ने गांव के सरकारी शराब के ठेके पर हमला कर उसमें पहले तोड़फोड़ कर दी. ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो सबने ठेके में आग भी लगा दी. मामले के अनुसार ठाकरडा गांव के ग्रामीण अर्से से शराब के ठेके को बंद कराने की मांग कर रहे थे. इसके लिए ग्रामीणों ने पुलिस से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई थी लेकिन कही भी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को शराब के ठेके पर धावा बोल दिया और ठेके में तोड़फोड़ करते हुए शराब के कार्टन फोड़ दिए ठेके को आग के हवाले कर दिया. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया. तोड़फोड़ व आग से ठेका मालिक को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इधर ठेके मालिक ने पुलिस थाने में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Videos similaires