'गाली देकर राजभर ने पार की हदें', अब अनिल राजभर संभालेंगे मंत्रालय का भार

2019-05-20 1,163

varanasi/mahendra-nath-pandey-statement-on-omprakash-rajbhar

वाराणसी। योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का बयान सामने आया है। महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि राजभर को उनकी आदतों की वजह से बर्खास्त किया गया है। उनकी जगह अनिल राजभर को मंत्रालय का भार सौंपा गया है।

महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर उनके मंत्रालय का भार अनिल राजभर को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि राजभर ने चुनाव के दौरान भाजपा को गाली देकर हद पार कर दी थी। वे पीएम नरेंद्र मोदी को तक अपशब्द कहते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजभर समाज का हमेशा आदर किया है। सुहेलदेव के नाम से ट्रेन चलाकर, टिकट जारी किया कर सम्मान किया। आगे भी सुहेलदेव का सम्मान करते रहेंगे।

Videos similaires