सालों से देश में शासन करने वाली कांग्रेस सरकार ने गंगा नदी की सफाई के लिए सिर्फ ढोंग किया और आज पांच दिन में सिर्फ पानी छोड़ा और बीजेपी पर ही तंज कस दिया। खैर, आम जनता ने खुद ही उन्हें सीख दे दी है अब शायद वो इस तरह के फिर से प्रचार करने से बचे तो अच्छा है।