Look how the trailer of 'The Accidental Prime Minister" has made the Congress party super desperate

2019-05-20 0

'The Frustrated Indian' के इस एपिसोड में कृष्णा कुमार राय बात करेंगे महाराष्ट्र युथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष द्वारा दिए गए विवादित बयान की.
लगता है कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में जीत के बाद इतने उफान पर आ गयी है कि अब पार्टी के कार्यकर्ता विवादित बयान देने से कतरा नहीं रहे हैं.
ऐसा ही एक बयान दिया है महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे पाटिल ने, पाटिल साहब ने अगले साल 11 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर अपना विरोध जताया है.
फिल्म निर्माताओं को लिखे अपने पत्र में पाटिल ने धमकी दी है कि फिल्म पहले कांग्रेस पार्टी को दिखाई जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस पूरे देश भर में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देगी .