Suzuki Gixxer 250 Launch In India, Price, Bike Review सुजुकी गिग्सेर भारत में लॉन्च, देखें खूबियां

2019-05-20 14

जापानी ऑटो मेकर सुजुकी ने भारतीय मार्केट में नई Gixxer बाइक लॉन्च कर दी है. 2019 Suzuki Gixxer SF 250 ABS की शुरुआती कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है. भारत में इस सेग्मेंट की बाइक पॉपुलर हैं और कंपनी ने इससे पहले भी इस सेग्मेंट में बाइक लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने Gixxer 150 SF भी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 109800 रुपये है.