अमिताभ बोले परिवार जैसे थे बाला साहब

2019-05-20 1,379

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन ने ठाकरे परिवार के साथ अपने बंधन को साझा किया। मुक्ति कल्चरल हब के उद्घाटन पर बोलते पहुंचे अमिताभ ने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और उनकी पत्नी के साथ अपनी शुरुआती दिनों की यादों को साझा किया। बच्चन ने कहा- मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए मैं स्मिता ठाकरे को धन्यवाद देता हूं। स्मिता जी के परिवार के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं। बालासाहेब ने मुझे तब बुलाया जब मेरी और जया (बच्चन) की शादी हुई। जिस तरह से आई ने जया का उसके घर में स्वागत किया, ऐसा लगा जैसे उनकी अपनी बहू आई हो।

Videos similaires