Gear Up: जानें हीरो माइस्ट्रो एज में क्या है खास

2019-05-20 1

हाल ही में, हीरो मोटो कॉर्प के 125 सीसी स्कूटर माइस्ट्रो एजभारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है जिसका फ्यूल इंजेक्टेड वेरियंट देश का पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। कंपनी ने इसे तीन वेरियंट और चार कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा हैअगर इस सेगमेंट में आपकी दिलचस्पी है तो आइए इस स्कूटर का रिव्यू जरूर देखिए।