17वीं लोकसभा के गठन के लिए करीब सवा महीने तक चला आम चुनाव 2019 रविवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही तमाम न्यूज़ चैनल्स पर एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के नतीजे भी आ चुके हैं. एग्जिट पोल के पूर्वानुमान में एक बार फिर मोदी सरकार के आने के दावे किए जा रहे हैं. ज्यादातर पोल्स में एनडीए को कुल 543 सीटों में से 300 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन, सबसे बड़ा उलटफेर उत्तर प्रदेश में दिखाया गया है, जहां सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के खेमे में खलबली भी मची है.