नवजोत सिंह सिद्धू पर बिफरे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- मुझे हटाकर बनना चाहते हैं सीएम

2019-05-20 129

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अंदरूनी लड़ाई अब सतह पर आती दिख रही है. अमरिंदर सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'सिद्धू मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं.' इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, 'सिद्धू कांग्रेस की छवि बिगाड़ रहे हैं, पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्री सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह असली कांग्रेसी होते तो अपनी शिकायतों के लिए चुनाव का वक्त नहीं चुनते. पटियाला में मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे कैप्टन ने पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू को लेकर ये बातें कहीं.

Videos similaires