पटना. सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार को बिहार के आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। पटना के वेटनरी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर (बूथ संख्या 160) पर तेजप्रताप यादव वोट डालने पहुंचे। लौटते समय उसकी कार का पहिया एक फोटोग्राफर रंजन राही के पैर पर चढ़ गया। बचाव में फोटोग्राफर ने हाथ मारा, जिससे कार का कांच टूट गया। इसके बाद तेजप्रताप के बाउंसरों ने फोटोग्राफर को पीटा। साथी मीडियाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके बाद तेजप्रताप ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला हुआ। तेजप्रताप ने रंजन राही के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने पटना डीएम कुमार रवि से रिपोर्ट मांगी है।