इंदौर. देश के सातवें और मप्र के चौथे और आखिरी चरण की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। इन सीटों पर अब तक 13 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मतदान कार्य में लगे दो कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शाजापुर में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की मौत हो गई। वहीं, रविवार सुबह कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के जलवट में मतदान कर्मी गारू सिंह चोगड़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।