उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री में पुलिस द्वारा एक मजदूर की पिटाई की घटना ने तूल पकड़ लिया है और तो और इससे इलाके में बड़ा बवाल मच गया है. आपको बता दें कि इस घटना से आक्रोशित हुए घोड़ा, खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों ने जानकीचट्टी में जाम लगा दिया. इतनी ही नहीं इस दौरान वीडियो बना रहे पुलिस के एक जवान की भी भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे चारधाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब हो कि उत्तराखंड में हिमालय के चार धामों की प्रसिद्ध तीर्थयात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.