वैशाख पूर्णिमा के मौके पर शनिवार देर शाम को नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में वराह अवतार का मेला लगा, जहां मंदिर परिसर का मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया और तो और श्रद्धालु छत पर भी चढ़ गए. पूजा अर्चना के बाद शाम को वराह अवतार धारण किए महेश पुजारी निज मंदिर से बाहर आए. उन्होंने अपने नथुनों पर उठाकर धरती की रक्षा की, इसके साथ ही करीब 3 घंटे तक मंदिर परिसर में रम्मत का कार्यक्रम चला. खचाखच भरा मंदिर परिसर और बार-बार लगते जयकारों ने हर श्रद्धालु को रोमांचित कर दिया. काठडिय़ों की चौक भगवान वराह की रम्मत देखने आने वालों से आबाद रही. शाम से पहले ही लोगों का आगमन हो गया. मलुकों के साथ आने वाली टोलियां भी लोगों को रोमांचित करती रही. मंदिर के बाहर खाद्य पदार्थ की अस्थाई दुकानों पर लोग चाट-पकौड़ी का आनंद लेते रहे.