मायावती और अखिलेश यादव से मिले चंद्रबाबू नायडू

2019-05-18 4,418

लखनऊ. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शनिवार को सियासी सरगर्मी के बीच लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने पहले सपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। फिर वह बसपा मुखिया मायावती से मिलने उनके आवास पहुंचे। मायावती के साथ मुलाकात के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चुनाव को लेकर चल रहे वर्तमान हालात पर दोनों के बीच चर्चा हुई। इससे पहले उनकी अखिलेश से करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी। अखिलेश से मिलकर बाहर निकले नायडू पत्रकारों से बातचीत किए बिना मायावती के आवास के लिए रवाना हो गए थे।

Videos similaires