इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट से ताई (सुमित्रा महाजन) का टिकट कटने पर मोदी-शाह को पाप लगने का बयान देने वाले दिग्विजय सिंह को सुमित्रा महाजन ने धन्यवाद कहा है। महाजन ने कहा कि मुझे ईमानदार कहने के लिए दिग्विजय का धन्यवाद करती हूं। बाकि जो उन्होंने कहा- वह वे ही जातने हैं। मेरे से ज्यादा कैलाश विजयवर्गीय दिग्विजय सिंह के निकट हैं। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।