आजम खान धरती का कलंक, सपा-बसपा कोढ़- नरेश अग्रवाल

2019-05-18 1,143

bjp leader Naresh agarwal attack on azam khan
आजम खान धरती का कलंक, सपा-बसपा कोढ़- नरेश अग्रवाल

हरदोई। भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर तीखा हमला बोला है। नरेंश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बसपा को कोढ़ बताया है। वहीं, सपा के कद्दावर नेता आमज खान को धरती का कलंक बताया है। उन्हें हिंदू-मुस्लमान के अलावा कुछ सूझता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आजम खान को रामपुर में मुस्लमान ही चुनाव हरा देगा।

Videos similaires