alwar/alwar-police-reached-farmhouse-for-extricate-gold-
अलवर। रामगढ़-अलवर मार्ग पर उद्योग नगर थाना इलाके के नगला बांजीरका गांव में सोना निकलने की सूचना ने पुलिस की खासी मशक्कत करवा दी। दो घंटे बाद खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई।
जानकारी के अनुसार नंगला बांजीरका में सुक्का मेव का खेत में रात को किसी बात लेकर हुए आपसी विवाद के बाद इसकी सूचना अज्ञात युवक ने अलवर उद्योग नगर थाना पुलिस को दी। सूचना देने वाले ने बताया कि रात को 200 से अधिक लोग खेत एकत्रित होकर जमीन में गढ़ा सोना निकाल रहे थे। रात को इस मामले को लेकर झगड़ा भी हुआ। पूरी रात लोग खुदाई के चक्कर में रात भर जागते रहे।