Podcast: लोकसभा चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल इस वजह से है सिर्फ न्यूज़ 18 के पास

2019-05-18 329

अप्रैल-मई के महीने में चुनाव के चलते सियासी तपिश सभी ने महसूस की. अब 23 मई को नतीजे आएंगे. क्या होंगे नतीजे? किसको मिलेंगी कितनी सीटें? कौन जीतेगा...कौन हारेगा.. ये ढेर सारे सवाल आपके जेहन में गूंजते रहेंगे. लेकिन न्यूज़ 18 ने Ipsos के साथ मिलकर आपके लिए किया है सबसे सटीक एग्ज़िट पोल. आइए सुनते हैं कि आखिर क्यों ये एग्ज़िट पोल बाकी एग्ज़िट पोल से बेहद अलग है और आखिर क्यों सिर्फ इसके ही अनुमान सबसे सटीक और नतीजों के करीब साबित होंगे.

Videos similaires