congress leader hardik patel statement on bjp
वाराणसी। कांग्रेस के स्टार प्रचार व गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को सातवें चरण के चुनव प्रचार के अंतिम दिन वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बीजेपी पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी तक बता दिया। साथ ही बनारस के लोगों को सचेत करते हुए अंग्रेजी हुकुमत की याद दिलाई। कहा मैं और मेरे जैसे लोग सालों से गुजरात में यही सब झेल रहा हैं। वाराणसी के रमना गांव पहुंचे हार्दिक ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर इस तरह के बयान पहले भी देती रही हैं।