राजस्थान के धौलपुर में 8 साल की बच्ची से रेप, अस्पताल में भर्ती

2019-05-18 1

Dholpur Minor Girl Physically attacked after Alwar case in rajasthan

धौलपुर। इन दिनों राजस्थान अपनी कुछ घटनाओं की वजह से देशभर में बदनाम हुआ है। अलवर के थानागाजी में विवाहिता के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप किए जाने की घटना हुई, वहीं, चूरू के बीदासर में एक महिला द्वारा नग्न अवस्था में तीन किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंचने का मामला सामने आया और अब 8 साल की एक मासूम को हवस का शिकार बनाया गया है। करीब 20 घंटे के उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है। गंभीत हाल में बच्ची अस्पताल में उपचाराधीन है। राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली यह नई घटना धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके की है।


धौलपुर एसपी डॉ.अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 साल की बच्ची अपने ननिहाल आई हुई थी। यहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता को लेकर उसका नाना और आरोपी पक्ष के लोग बिना पुलिस को बताए धौलपुर जिला अस्पताल के सरकारी चिकित्सक रामविलास गुर्जर के निजी नर्सिंग होम पर लेकर पहुंच गए। जहां रेप पीड़िता का तकरीबन 20 घंटे तक उपचार चलता रहा। इस बीच पीड़िता के ब्लीडिंग जारी रहने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।

Videos similaires