हार्ले-डेविडसन फैट बॉब को 2018 में लॉन्च किया गया था। हार्ले-डेविडसन फैट बॉब में 1743cc मिलवॉकी-8 V-ट्विन इंजन लगाया है जो 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। हार्ले-डेविडसन फैट बॉब के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन तथा परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियो जरुर देखे।