एक बोतल के लिए महिला बनी चोर

2019-05-17 282

अबोहर. अबोहर में दो महिलाओं ने क्रॉकरी की एक दुकान से बड़े ही शातिराना अंदाज में सामान चोरी कर लिया। इस बात का उनके चले जाने के बाद तब चला, जब एक बाेतल कम मिली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सारा मामला साफ हो गया। एक महिला ने बोतल उठाकर अपनी साथी के बैग में डाल दी और निकल ली। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है, जिनकी तलाश जारी है।