चांदनी चौक के इस बूथ पर 19 मई को फिर होगा मतदान

2019-05-17 69

चुनाव आयोग ने चांदनी चौक के बूथ नंबर 32 के मतदान को निरस्‍त कर दिया है. इस बूथ पर 19 मई को दोबारा मतदान होगा. इस पोलिंग बूथ पर आयोग के अधिकारी अभ्‍यास मतदान के दौरान डाले गए 'परीक्षण वोट' को हटाना भूल गए थे. इसलिए यहां पर दोबारा मतदान कराया जाएगा. अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के साथ यहां पर भी वोटिंग होगी.

Videos similaires