हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। महिला अपने पति के साथ बाइक पर थी। झपट्टा के कारण वह बाइक से सड़क पर गिर कर जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बैग में 2 हजार रुपए, कान की बाली, लॉकर की चाभी व पासबुक सहित कई अन्य सामान थे। जख्मी सुप्रिया सोनी बिद्दुपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी मनीष कुमार चौधरी की पत्नी है। घटना के बारे में बताया गया कि गुरुवार को मनीष कुमार चौधरी व सुप्रिया चौधरी दोनों बाइक से हाजीपुर स्थित एक बैंक में आए थे। जहां लॉकर से सोने के कान की बाली निकाल कर घर वापस जा रही थी।