Gear up: Mahindra XUV 500 का नया वेरिएंट लॉन्च

2019-05-17 1

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में एक्सयूवी 500 के नए बेस वेरिएंट को पेश कर दिया है। नया वेरिएंट पुराने डब्‍ल्यू 5 की तुलना में 58 हजार रुपये सस्ता है। एक्सयूवी500 का माइलेज 154 किलोमीटर प्रति लीटर है साथ ही इसमें अब पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिररभी है।नए वेरिएंट की कीमत 1222 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।इस कार के बारें में ज्यादा जानने के लिए देखें वीडियो।