हल्द्वानी से भीमताल जाने वाली रोड पर जलती कार से महिला की लाश मिली है. हालांकि इस बात की शिनाख्त नहीं हो सकी है कि ये लाश किसकी है. गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे सलड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार से उठ रही आग की लपटों को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस की निगाह अंदर पड़ी एक महिला की लाश पर पड़ी जो पूरी तरह से झुलस चुकी थी. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.