आठवले ने कहा-मोदी की बीवी की चिंता ने करें मायावती बल्कि खुद की शादी के बारे में सोचें

2019-05-17 1,503

mayawati-do-not-worry-about-pm-modi-s-wife-she-thing-about-marry-herself-ramdas-athawale
बसपा सु्पीमो मायावती लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रही है, वारणसी की रैली में भी उनका पीएम पर हमला जारी रहा, हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी पर पर्सनल अटैक भी किया था, जिस पर अब जवाब दिया एनडीए के सहयोगी और भारत सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने, वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने गए रामदास आठवले ने गुरुवार को एक प्रेस-वार्ता की, जिसमें उन्होंने मायावती समेत महागठबंधन पर जमकर हमला बोला।

मोदी की पत्नी की चिंता न करें मायावती' रामदास आठवले ने कहा कि मायावती को पीएम मोदी की पत्नी की चिंता नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें खुद शादी कर लेनी चाहिए, वो पीएम मोदी को उनकी हालत पर छोड़ दें, वो अपनी चिंता करें और अपने बारे में सोचे. हो सके तो खुद ही शादी कर लें।

Videos similaires