Mother- Father & Wife found dead in Ghat semari Village Raisen MP
रायसेन। कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपने माता पिता और पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर तीन की हत्या कर दी। इस हमले में आरोपी का मासूम बेटा कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया है। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।
ट्रिपल मर्डर से सहम गया पूरा घाट सेमरी गांव
पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली थाना इलाके के गांव घाट सेमरी में ट्रिपल मर्डर हुआ है। आरोपी युवक जितेंद्र ठाकुर ने अपनी ही माता शारदा बाई, पिता जालम सिंह ठाकुर, पत्नी सुनीता ठाकुर, बेटा सिद्धांत पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें माता-पिता व पत्नी की मौत हो गई और छोटा बेटा सिद्धांत गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे का भोपाल में उपचार चल रहा है।
नशे में चूर रहता था आरोपी
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र गांजे के नशे का आदी था और नशे की हालत में पत्नी से विवाद हुआ, जिसके चलते उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए माता-पिता और बेटे पर भी कुल्हाड़ी से वार किए। देशी कट्टे से फायर भी किए। बेटे के हमले में माता-पिता और पत्नी की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जितेन्द्र वहां से भाग गया।