रेतीले धोरों पर झमाझम बारिश

2019-05-17 464

जोधपुर. मारवाड़ में इन दिनों मौसम के अलग ही नजारे देखने को मिल रहे है। क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण सरहदी बाड़मेर, जैसलमेर के साथ ही जोधपुर में रोजाना बारिश हो रही है। वैशाख माह में हमेशा पड़ने वाली भीषम गर्मी से पूरी राहत मिली हुई है। रेगिस्तानी जैसलमेर में झमाझम बारिश के कारण बरसाती नदी-नाले बहना शुरू हो गए है। लोगों को ऐसा अहसास हो रहा है मानो मानसून सक्रिय हो गया है। इन तीनों जिलों में अकाल की मार झेल रहे है लोगों के लिए यह बारिश अमृत बन बरस रही है। 

Videos similaires