बंगाल हिंसा पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर हिंसा और तांडव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हो रही है, उन्हें पीटा जा रहा है, लोकतंत्र को वहां दफन कर दिया गया है. शिवराज सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला है इसलिए टिप्पणी नहीं करेंगे. लिहाजा, उन्होंने चुनाव आयोग पर दबाव में काम करने पर का आरोप लगाया है.