हरसिमरत कौर के पक्ष में हेमा और सनी ने किया रोड शो

2019-05-17 3,022

अमृतसर/बठिंडा. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार का शोरगुल थमने में महज कुछ घंटे बचे हैं। वहीं, राजनैतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इन्हीं कोशिशों के बीच गुरुवार खासा चर्चा में रहा। एक तरफ बठिंडा से भाजपा-अकाली दल उम्मीदवार हरसिमरत कौर के पक्ष में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने बठिंडा और मानसा इलाके में रोड शो किया। वहीं गुरदासपुर से गठबंधन प्रत्याशी बने बेटे सनी ने भी रोड शो किए। सनी बठिंडा में हरसिमरत कौर के साथ तो अमृतसर में हरदीप सिंह पुरी के समर्थन में रोड शो करते नजर आए। लोगों ने जगह-जगह स्टार्स का स्वागत किया।