नशेड़ी बारातियों ने की डायल 100 के पुलिसकर्मियों की पिटाई

2019-05-16 203

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नशेड़ी बारातियों के द्वारा डायल हंड्रेड की टीम की पिटाई का मामला सामने आया है जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने फजीहत को देखते हुए अज्ञात बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव में किसी झगड़े को सुलझाने गए सिपाही की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. बीती रात मलिहामऊ निवासी रामकरन यादव की बेटी की शादी थी, बारात लमकन इलाके के नयागांव से आई थी, इसी दौरान किसी बात पर बारातियों और जनातियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई, जिसने झगड़े का रूप ले लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिपाही को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Videos similaires