भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर जनता से बोले- हाथ जोड़कर मांग रहा हूं माफी

2019-05-16 3

BJP candidate harinarayan rajbhar joined hands hands to appeal voters

मऊ। 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें और आखरी चरण का मतदान 19 मई को है। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोटों की अपील करने आए। वहीं मंच से बीजेपी सासंद व प्रत्याशी हरिनारायण राजभर ने अपने भाषण के दौरान कहा की जनता पांच साल नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाए और मुझे सासंद बनाए ताकि देश की तरह घोसी लोकसभा में विकास की लहर रहे।

Videos similaires